लेखनी कविता-25-Mar-2023

# प्रतियोगिता
25/03/23

विषय:- सैनिक

शीर्षक:-हर  सैनिक की चाह।

सैनिक से है देश सुरक्षित,
सैनिक से सम्मान,
मातृभूमि का निडर लाडला,
सैनिक की पहचान।1।

सीना तान खड़ा सीमा पर,
ना कोई परवाह,
दुश्मन को उसके घर मारे,
हर सैनिक की चाह।2।

अनुशासित जीवन जीता है,
अनुशासन से प्यार,
देश-धर्म हित दुश्मन को,
देता है ललकार।3।

बच्चों के कोरे मन में आओ,
देश-प्रेम का अंकन हो,
विश्व पूज्य प्रिय भारत के हित,
कण-कण माटी चन्दन हो।4।

रचना मौलिक,अप्रकाशित , स्वरचित,सर्वाधिकार सुरक्षित है।

हरिश्चन्द्र त्रिपाठी'हरीश ',
रायबरेली (उप्र) 229010
9415955693

   15
3 Comments

Gunjan Kamal

27-Mar-2023 07:25 AM

बहुत खूब

Reply

Mahendra Bhatt

26-Mar-2023 09:58 AM

बहुत ही सुन्दर

Reply